जानिए कैसे आगे बढ़ रहा हैं Remal Cyclone
भारत की हिंद महासागर में बने हवाई दाब का पूर्वीय तटो की तरफ बढ़ते हुए डीप डिप्रेशन एक चक्रवात तूफान मैं परिवर्तित हो गया है ।
इस तूफान का नाम ओमेन की तरफ से Remal Cyclone रख दिए हैं।
ये तूफान जैसे जैसे आगे बढ़ेगा वैसे वैसे ताकदवर बनाता जायेगा और इस तूफान के चलते देश के पश्चिम तट पर भी कई जगह बारिश होने की आशंका जताई गई है।
अभी तक जो सिस्टम बनी है उससे ये अनुमान लगाया जा रहा है को ये तूफान रविवार रात को बांग्लादेश के किनारे से टकरा सकता है
लेकिन तटीय इलाकों से देखे तो बंगाल राज्य के समुद्र तट पर भी ये महसूस किया जा सकता है
सरकार की तरफ से लोगो को आपातकालीन स्थिति में कच्चे घर में रह रहे लोग को सुरक्षित जगह रुख करने की सूचना दी गई है
एनडीआरएफ और आपातकालीन व्यवस्था सब चौकन्ने है
पंतप्रधान स्वयं अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रमों के बीच इस
Remal Cyclone तूफान की पल पल जानकारी की खबर रख रहे है।
#BharatNews #India #RemalCyclone