Blast In MIDC Dombivli : अंबर केमिकल फेस 2 में भीषण विस्फोट
महाराष्ट्र के मुंबई उपशहर डोंबिवली औद्योगी क्षेत्र में अंबर
केमिकल कंपनी में बॉयलर के विस्फोट के चलते बहोत जोर का धमाका हो गया है और धमाके के बाद आग लगने की घटना घटी है
दरसल आज सुहब जब पहिला विस्फोट हुआ तुरंत उसके बाद रखे हुए केमिकल की वजह से लगातार छोटे छोटे विस्फोट हो गए जिसके कारण आजू बाजू के परिसर को हादरा बैठ गया आवाज इतना बड़ा था की उसके चलते आजू बाजू के सभी बिल्डिंग की विंडोज के कांच टूट गई. आग की लपटे आसमा को छूने लगी तो लोग वहा से भागने की कोशिश करते दिखे क्यू कि विस्फोट के चलते पूरा धुआं उठा और राख आसमान से बरसने लगी
फायर ब्रिगेड को जानकारी मिलते ही तुरंत कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के सीमा में कार्यरत अधिकारी तुरंत राहत के काम में लग गए अभी तक 3 लोगो की मौत हो चुकी है और 25 जख्मी लोगो को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
सांसद और वहा के लीडर श्रीकांत शिंदे भी वहा पोहंच गए है और राहत के काम में जो भी सय्यता चाहिए वो कर रहे है
इसी बीच वहा के विरोधी नेता ने अफसोस जताते हुए महाराष्ट्र सरकार के फायर ऑडिट करने वाले डिपार्टमेंट पर नाराजी जाहिर की है
की अगर फायर ऑडिट डिपार्टमेंट अपना काम वक्त वक्त पर अच्छे से करती तो आज ये नौबत नहीं आती।