Narendra Modi in Madha Maharashtra :
पिछले दो दिन से लगातार महाराष्ट्र में पंतप्रधान मोदीजी आपने चुनावी दौरा कर रहे है और
बहोत सारे जगह वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ मिल रहे है।
इसमें एक लोकसभा क्षेत्र काफी खास है और वह है मढ़ा , जी है ये वही मढ़ा है जहा महारष्ट्र के गद्दावर नेता शरद पवार २००९ में चुन कर आये थे और पश्चिम महाराष्ट का ये वह एरिया है जहा मराठा राजनीती काफी मायने रखती है और शरद पवार कई सालो से उनके नेता बने हुए है
२०१४ में जब मोदी लहार आयी उस समय भी माढा की ये लोकसभा सीट जितने में शरद पवार कामयाब हुए थे उनके बेहद करीबी नेता
विजयसिंह मोहिते पाटिल ने ये कारनामा कर के दिखाया था लेकिन वही माढा २०१९ में मोदी सुनामी में भारतीय जनता पार्टी के हात लग गयी जब रणजीतसिंह नाइक निम्बालकर ने ये सीट जीत ली थी और वही अब इस क्षेत्र के खासदार है
लेकिन २०१९ में शरद पवार के करीबी विजयसिंह मोहिते पाटिल ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली और उन्ही ने रणजीतसिंह नाइक निम्बालकर को लाख वोट का लीड दिया था ऐसा उनका कहना है और जब २०२४ लोकसभा इलेक्शन आयी तोह वह अपने घर में किसी को
भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिले इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तोह उन्होंने अपने पुराने नेतृत्व का यानि शरद पवार का हाथ थाम लिया और पुरे लोकसभा चुनाव क्षेत्र में हड़कंप मच गया
इसी कारन चलते ज्यादातर लोग ये मानकर चल रहे थे की भारतीय जनता पार्टी के उमेदवार रणजीतसिंह नाइक निम्बालकर को मोहिते-पाटिल खानदान के लोग चुनाव जितने में सफल नहीं होने देंगे
अपने रुख में चलती हवा में शरद पवार ने माढा में एक आयोजित सभा में वह के धनगर समाज के संत श्री बालुमामा की दी गयी घोंगडी काठी और भंडारा स्टेज पर नाकारा इसके चलते माढा में रह रहे सबसे ज्यादा जिनकी वोटिंग है ऐसा धनगर समाज उनसे नाराज हो सकता है ,लेकिन इसी दौरान देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी ने रणजीतसिंह नाइक निम्बालकर के लिए आयोजित एक सभा में
जब धनगर समाज ने उन्हें संत श्री बालुमामा की घोंगडी काठी और भंडारा दिया गया तोह मोदीजीने उसे प्रेम से स्वीकार कर लिया और अपने पुरे भाषण के दुआरण वह घोंघाडी उनकी कंधो पर ही थी ये आशीर्वाद स्वरुप मोदीजी को भा गया और उनका प्रेम देखकर धनगर समाज अब मोदीजी यानि भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए मन बना चूका है
पिछले ५ साल में सूखाग्रस्त इस क्षेत्र में देवेंद्र फडणवीस और रणजीतसिंह नाइक निम्बालकर जिस तरह से पानी पोहचाने का काम किया है
उसे देखते शरद पवार लोगो से कनेक्ट करेने में थोड़े काम पद रहे है
लेकिन जनता जनार्दन जिसे आशीर्वाद देती है वह चुन के आता है तोह अब ये देखना दिलचस्ब होगा की मोदी की एक सभा क्या पूरा मोहोल पलट देगी